शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Viswanathan Anand, Anurag Kashyap
Written By

आमिर खान निभा सकते हैं इस खिलाड़ी की भूमिका

आमिर खान
बायोपिक का दौर है और फिल्म निर्माता-निर्देशक ऐसी हस्तियों को ढूंढ रहे हैं जिनके जीवन को रूपहले परदे पर उतारा जा सके। शरतंज की दुनिया में विश्वनाथन आनंद एक बड़ा नाम है और उनकी उपलब्धियां इस काबिल हैं कि फिल्म के जरिये इसे दर्शाया जाए। 
 
कुछ दिनों पहले विश्वनाथन से सवाल भी पूछा गया था कि कौन सा अभिनेता उनके बायोपिक के लिए सही रहेगा तो शतरंज के इस ग्रैंडमास्टर ने तपाक से आमिर खान का नाम लिया। विश्वनाथन के मुताबिक आमिर शतरंज अच्छी तरह से खेलते हैं इसलिए उनका किरदार निभाते समय विश्वसनीय लगेंगे। 
हाल ही में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से आनंद की मुलाकात हुई। दोनों देर तक बातें करते रहे। अनुराग को भी शतरंज खेलना पसंद है। कहा जा रहा है कि अनुराग ने इस दौरान बायोपिक की बात भी कर डाली। यदि सब कुछ सही तरीके से हुआ तो आनंद के जीवन पर बनने वाली फिल्म में आमिर खान काम करेंगे और निर्देशन की बागडोर अनुराग के हाथों होगी।