• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Vaani Kapoor, Alia Bhatt, Aditya Chopra
Written By

हीरोइन के लिए आमिर खान अड़े... वाणी नहीं आलिया चाहिए

हीरोइन के लिए आमिर खान अड़े... वाणी नहीं आलिया चाहिए - Aamir Khan, Vaani Kapoor, Alia Bhatt, Aditya Chopra
जिस स्क्रिप्ट में रितिक रोशन के बार-बार बदलाव किए जाने की खबर थी उस स्क्रिप्ट को पढ़कर आमिर खान ने तुरंत पसंद कर लिया। आमिर के इस निर्णय से निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य चौंक गए और उन्होंने रितिक को छोड़ आमिर खान को साइन कर लिया। अब अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान स्क्रीन शेयर करेंगे। बात हो रही है 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' नामक फिल्म की जिसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा। 


 
फिल्म की हीरोइन कौन हो? अब यह प्रश्न सबसे बड़ा बना हुआ है। हर काम में टांग अड़ाने के लिए आमिर जाने जाते हैं। वे चाहते हैं जब आलिया जैसी युवा हीरोइन के साथ शाहरुख खान जैसा हीरो काम कर सकता है तो वो क्यों नहीं? उन्होंने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा को बिना मांगे आलिया भट्ट को लेने का सुझाव दे डाला। 

 
आदित्य चोपड़ा तो वाणी कपूर को लेना चाहते हैं। वाणी को लेकर उन्होंने 'बेफिक्रे' पूरी की है और वाणी में उन्हें भविष्य का सितारा नजर आता है। आलिया के नाम पर आमिर अड़े हैं तो वाणी के नाम पर आदित्य। निर्देशक विजय से तो कोई पूछ भी नहीं रहा है। देखना है कि आलिया के नाम पर मुहर लगती है या वाणी के।