गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Thugs of Hinodstan, Deepika Padukone, Amitab Bachchan, Kangna Ranaut
Written By

बजट 150 करोड़... आमिर की फिल्म... 3 हीरोइन दावेदार

बजट 150 करोड़... आमिर की फिल्म... 3 हीरोइन दावेदार - Aamir Khan, Thugs of Hinodstan, Deepika Padukone, Amitab Bachchan, Kangna Ranaut
जैसे ही किसी खान को लेकर बॉलीवुड में फिल्म अनाउंस होती है तमाम हीरोइनों में इस फिल्म को पाने के लिए हलचल मच जाती है। किसी भी तरह वे फिल्म को हासिल करने के लिए तिकड़म भिड़ाती हैं। खान की फिल्मों में काम करने का बहुत फायदा है। एक तो ये, कि आमतौर पर इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करती हैं। दूसरा ये कि कोई हिट गाना इन हीरोइनों को मिल जाता है जो कई जगह परफॉर्म करने में मददगार साबित होता है। 
हाल ही में भारत के सबसे बड़े बैनर यश राज फिल्म्स ने आमिर खान को लेकर 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' नामक फिल्म बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे। पहली बार ये दोनों कलाकार साथ काम करेंगे। निर्देशन की जिम्मेदारी विजय कृष्ण आचार्य पर सौंपी गई है। हीरोइन का नाम नहीं बताया गया है। तीन हीरोइन दावेदार हैं। 
पहला दावा दीपिका पादुकोण का है। आमिर और दीपिका ने अब तक कोई फिल्म साथ नहीं की है। दोनों की जोड़ी फ्रेश लगेगी। साथ ही दीपिका ने लंबे समय से यशराज फिल्म्स की फिल्म नहीं की है। अहम सवाल डेट्स को लेकर है क्योंकि दीपिका बेहद व्यस्त हैं और आमिर अपनी गति से काम करते हैं। बावजूद इसके दीपिका डेट्स एडजस्ट कर सकती हैं। 
दावेदार नं. 2... अगले पेज पर

पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौट और आमिर खान के बीच दोस्ती मजबूत हुई है। कंगना की तारीफ भी आमिर कर चुके हैं। कंगना ने उनके साथ फिल्म करने की ख्वाहिश प्रकट की है। यदि कंगना की सिफारिश आमिर कर देते हैं तो फिर कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। 
दावेदार नं. 3... अगले पेज पर
 

यश राज फिल्म्स की अनुष्का शर्मा घरेलू हीरोइन हैं। जब किसी हीरोइन से बात तय नहीं हो पाती है तो अनुष्का को ले लिया जाता है। 'सुल्तान' में भी काफी समय बाद अनुष्का ने एंट्री ली थी। आमिर के साथ वे 'पीके' कर चुकी हैं। अनुष्का का दावा भी मजबूत है। 
ये भी पढ़ें
महंगा न पड़ जाए 150 करोड़ का दांव