• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Sunny Leone, Pooja Bhatt, AIB Roast
Written By

आमिर पर भड़कीं पूजा भट्ट, कहा सनी लियोन को किया शर्मिंदा...

आमिर खान
एआईबी रोस्ट को लेकर कई लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। पिछले दिनों आमिर खान इस शो की निंदा की, जिससे कई लोग भड़क गए और उन्होंने आमिर को दोगला बताया। शो में आलिया भट्ट भी मौजूद थीं और आमिर की बात आलिया की बहन पूजा भट्ट को भी पसंद नहीं आई। 
पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये वही आमिर खान हैं जिनकी फिल्म 'देल्ही बैली' में 'भाग डीके बोस' जैसा द्विअर्थी गाना था। ये वही आमिर हैं जिनकी फिल्म 'पीके' के न्यूड पोस्टर ने तो सनी लियोन तक को शर्मिंदा कर दिया। 
 
गौरतलब है कि आमिर और पूजा भट्ट ने 'दिल है कि मानता नहीं' नामक फिल्म में काम भी किया है। इसका निर्देशन पूजा के पिता महेश भट्ट ने किया था और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली थी।