• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Sunny Leone, Maharashtra
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2016 (12:18 IST)

सनी लियोन को घर बुलाकर आमिर ने क्या की बात?

आमिर खान
सनी लियोन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी इमेज के कारण शायद ही आमिर खान उनके साथ काम करना पसंद करें तो आमिर ने तुरंत ट्वीट कर कहा कि सनी के साथ उन्हें काम करने पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है। इसके बाद से ही सनी और आमिर के संबंध लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। हाल ही में आमिर खान ने अपने घर पर डिनर का आयोजन किया जिसमें सनी लियोन को भी बुलाया और बेहद महत्वपूर्ण बात की।
क्या है वो बात... अगले पेज पर 
 

महाराष्ट्र में पानी की समस्या है और कई जिले इससे जूझ रहे हैं। आमिर को चिंता हुई। उन्होंने कंगना रनौट, सैफ अली खान, रितेश देशमुख, रीमा लागू, राजकुमार हिरानी, साई तम्हाणकर, अतुल कुलकर्णी सहित कुछ लोगों को घर पर आमंत्रित किया। ये सभी कलाकार महाराष्ट्र के गांव में जाएंगे और जल संचयन के बारे में ग्रामीणों से बात करेंगे। 
आमिर की पूर्व पत्नी भी आई... अगले पेज पर

आमिर ने इसके पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी बात की। इसके बाद उन्होंने हिंदी तथा मराठी फिल्मों के कलाकारों को घर पर डिनर के लिए बुलाया। चार से छ: घंटे तक बातचीत चली और रणनीति बनाई गई। इस मौके पर आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता भी आईं।