आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का रोमांटिक गाना 'मैं की करां' रिलीज
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बेसब्री से इंतजार कररहे हैं। इन दिनों फिल्म से बैक-टू-बैक गाने और पॉडकास्ट रिलीज किए जा रहे हैं। अब फिल्म का रोमांटिक गाना 'मैं की करां' रिलीज हो गया है।
यह गाना आपकों अपने पहले प्यार की याद दिला देगा। इस गाने को सोनू निगम और रोमी ने गाया है। प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य ने अस गाने में म्युजिक दिया है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को आमिर खान,किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो ने बनाया है।