शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. A Thursday, A wednesday, Yami Gautam, Dimple Kapadia, Neha Dhupia,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (16:57 IST)

फिल्म 'ए थर्सडे' होगी 'ए वेडनेसडे' का सीक्वल? यामी, डिंपल और नेहा आ सकती हैं नजर

फिल्म 'ए थर्सडे' होगी 'ए वेडनेसडे' का सीक्वल? यामी, डिंपल और नेहा आ सकती हैं नजर - A Thursday, A wednesday, Yami Gautam, Dimple Kapadia, Neha Dhupia,
ऐसे सिनेप्रेमी को ढूंढना मुश्किल होगा, जिसने 'ए वेडनेसडे' न देखी हो और जो इस के दमदार परफॉर्मेंस व आकर्षक स्क्रिप्ट से प्रभावित न हुआ हो। नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल ने शानदार काम किया था। फिल्म में पूरे शहर को घेराबंदी में दिखाया गया था। 
 
और अब हालिया अपडेट के साथ ऐसा लग रहा है कि एंटरटेनमेंट लवर्स को 'ए थर्सडे' के साथ फिल्म के सीक्वल का स्वाद चखने को मिल सकता है। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, 'ए थर्सडे' नामक फिल्म जल्द ही ओटीटी यूनिवर्स में रिलीज़ होगी। 
इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी गौतम धर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी और यह पहली बार होगा जब वह ग्रे अवतार में नज़र आएंगी। 
खबरों की माने तो डिंपल कपाड़िया और नेहा धूपिया भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी। दर्शकों ने 'ए वेडनेसडे' को बेहद पसंद किया था और इसमें कोई शक नहीं कि 'ए थर्सडे' सभी को सरप्राइज़ और एंटरटेन करने वाली है। 
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर को जीवन भर रहा इस गाने को लेकर अफसोस