A homeless woman stops Shah Rukh Khan's 2.78 crore BMW
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जून 2016 (12:00 IST)
OMG!शाहरुख की तेज रफ्तार कार के सामने आ गई महिला...
सलमान खान के बयान पर अभी बवाल अभी थमा भी नहीं था कि शाहरुख खान भी एक बड़ी मुसीबत से बाल-बाल बचें। हुआ यूं कि पिछले दिनों शाहरूख खान ने 2.27 करोड़ में BMW i8 कार खरीदी है और किंग खान निकल पड़े इस नई कार पर हाथ आजमाने।
जब शाहरूख खान अपनी नई कार को लेकर मुंबई की सड़कों पर निकले और बांद्रा इलाके से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनके कार के सामने एक बेघर औरत आ गई। शाहरूख ने तुरंत कार रोक दिया। महिला कार के बोनट पर झुक गई.. और कुछ इशारा करने लगी।
ऐसे में शाहरूख के बॉडीगार्ड्स को सामने आकर महिला को कार के आगे से हटाना पड़ा, ताकि उसे चोट ना लग जाए। वैसे तो नई कार के साथ शाहरुख ने अपनी तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की थी।