बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. a fan stands outside Shah Rukh Khan bungalow to do a film with SRK
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (12:34 IST)

शाहरुख खान के घर के बाहर खड़ा है फैन, बनाना चाहता है किंग खान के साथ फिल्म

शाहरुख खान के घर के बाहर खड़ा है फैन, बनाना चाहता है किंग खान के साथ फिल्म | a fan stands outside Shah Rukh Khan bungalow to do a film with SRK
शाहरुख खान ने फैन नामक एक मूवी की थी जिसमें उन्होंने फिल्म स्टार और उसके फैन दोनों की ही भूमिका अदा की थी। शाहरुख के करोड़ों फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं और कभी-कभी फैंस ऐसी हरकत कर डालते हैं कि स्टार भी समझ नहीं पाते कि क्या करें और क्या नहीं। कुछ ऐसे ही हालात से शायद शाहरुख खान गुजर रहे होंगे। 
 

 
शाहरुख के घर के आगे एक फैन खड़ा हुआ है और उसका कहना है कि वह किंग खान के साथ एक फिल्म बनाना चाहता है। यह शख्स बेंगलुरु से आया हुआ है। वह सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियोज भी शेयर कर रहा है। 
 
 
 
इस काम में उसकी मदद शाहरुख के फैंस भी कर रहे हैं। वे उसके पोस्टर आगे बढ़ा रहे हैं ताकि शाहरुख की नजर इस युवा डायरेक्टर पर पड़े जो शाहरुख के जवाब का इंतजार उनके घर के सामने कर रहा है। 
 
किंग खान फिलहाल अपनी आगे की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। उनको लेकर दो-तीन फिल्में अनाउंस होने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की मूवी 'पठान' की शूटिंग  की है जिसमें शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार हैं।
ये भी पढ़ें
श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में कैटरीना के हीरो होंगे विजय सेतुपति