• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 33 retakes for a kissing scene in Ishq Forever
Written By

33 रिटेक्स के बाद ओके हुआ किसिंग सीन

इश्क फॉरएवर
निर्देशक पूरी कोशिश करता है कि किसिंग सीन एक ही टेक में ओके हो जाए ताकि हीरो-हीरोइन को यह काम बार-बार पूरी यूनिट के सामने न करना पड़े, लेकिन समीर सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म 'इश्क फॉरएवर' में एक किसिंग सीन को ओके कहने के पहले निर्देशक ने कृष्ण चतुर्वेदी और रूही सिंह से 33 रिटेक्स करवाए। अच्छी बात यह है कि न हीरो ने ना कहा और न हीरोइन ने। प्रोफेशनल कलाकार होने का सबूत देते हुए वे हर बार रिटेक्स के लिए राजी हो गए। दरअसल जहां पर शूटिंग हो रही थी वहां पर प्रकाश ठीक से नहीं आ रहा था। इस कारण परफेक्ट शॉट लेने के लिए इतने सारे रिटेक्स लेने पड़े। 
ये भी पढ़ें
व्हॉट्स एप कॉर्नर : आदत पड़ जाएगी