आमिर खान इस टक्कर को टालना चाहते हैं, लेकिन मजबूरी भी है...
जब तक रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' रिलीज नहीं हो जाती तब तक उन फिल्म निर्माताओं की नींद उड़ी रहेगी जिनकी फिल्म रिलीज होने वाली है।
पिछली दिवाली पर रिलीज होने वाली यह फिल्म वीएफएक्स में देरी के कारण अब तक प्रदर्शित नहीं हो पाई। जनवरी और अप्रैल में फिल्म को रिलीज करने की घोषणा बेकार साबित हुई और दोनों ही बार फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया।
सुनने में आया है कि यह फिल्म अब दिवाली पर रिलीज होगी। दिवाली पर आमिर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भी रिलीज होना है।
इस संभावित टक्कर के बारे में आमिर खान का कहना है कि वे रजनीकांत की फिल्म से टक्कर नहीं चाहते। रजनीकांत बहुत बड़े स्टार हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।
आमिर ने यह बात इंस्टाग्राम लाइव पर सवाल-जवाब के दौर में दी। 14 मार्च को अपने जन्मदिन पर वे इंस्टाग्राम पर आए और अपनी मां की फोटो पोस्ट कर शुरुआत की।
कुछ देर बाद उन्होंने अपने फैंस से सवाल पूछने को कहा। किसी ने इस टक्कर के बारे में पूछा तो आमिर ने कहा कि भारत में केवल 5000 स्क्रीन्स हैं। कोई भी बड़ी फिल्म का निर्माता ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स चाहता है। इसलिए इस तरह की टक्कर से दोनों फिल्मों का व्यवसाय प्रभावित होता है। जहां तक संभव हो यह टकराव टालना चाहिए।
कई बार यह टकराव टाला नहीं जा सकता। अब मैं दिवाली पर आ रहा हूं। नहीं आ पाता तो कब आऊं? क्रिसमस पर दूसरी बड़ी फिल्मों को रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। मेरी भी मजबूरी है। यदि मुझसे पूछा जाए तो कोई भी टकराव नहीं चाहता।
अगर मैं हट सकता हूं तो हट जाऊंगा क्योंकि टकराव का असर फिल्मों पर होगा। आखिरकार हम सारे लोग दोस्त हैं।