शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 102 Not Out, Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor, Box Office
Written By

102 नॉट आउट का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

102 नॉट आउट का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन - 102 Not Out, Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor, Box Office
रफ्तार धीमी ही जरूर है, लेकिन 102 नॉट आउट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन के आंकड़े से तुलना करे तो सोमवार यानी मंडे टेस्ट में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट महज 9.09 प्रतिशत रही और बॉक्स ऑफिस के आंकड़ेबाज इसे अच्‍छा लक्षण मान रहे हैं। उनका कहना है कि अब यह फिल्म वीकडेज़ में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
 
 
फिल्म ने पहले दिन 3.52 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.53 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 7.60 करोड़ रुपये और चौथे दिन 3.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में यह फिल्म 19.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
फिल्म का प्रदर्शन बड़े शहरों में ही ठीक है। कम लागत होने के कारण फिल्म का प्रदर्शन बेहतर माना जा रहा है। फिल्म में युवा हीरो नहीं है। यह फिल्म अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के कंधों पर टिकी है, बावजूद इसके दर्शक जुटा रही है और यह अच्छी बात मानी जाएगी। 
 
ये भी पढ़ें
देखिए, सोनम कपूर और आनंद की शादी के फोटो