‘तीन पत्ती’ : गणित के प्रोफेसर बने हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन यूँ तो कई फिल्में कर रहे हैं, लेकिन ‘तीन पत्ती’ को लेकर वे खासे उत्साहित हैं। इसमें उन्हें कुछ हटकर करने को मिला है। यह फिल्म सिर्फ जुए के इर्दगिर्द ही नहीं घूमती बल्कि इसमें गणित विषय को भी प्रमुखता दी गई है। अमिताभ फिल्म में गणित के प्रोफेसर बने हैं। वे प्रायिकता के सिद्धांत पर कार्य करते हैं और अपने सिद्धांतों को ताश की दुनिया में आजमाते हैं। बेन किंग्सले इस फिल्म में विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ बने हैं। इन सिद्धांतों को अमिताभ अपने खास विद्यार्थियों को भी सिखाते हैं। फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक यह फिल्म ‘21’ पर आधारित नहीं है। लीना यादव इस फिल्म की निर्देशक हैं।