मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सोनल सहगल का फार्मूला

सोनल सहगल का फार्मूला -
PR
‘जन्नत’ से सोनल चौहान ने अपने करियर की शुरुआत की और अब ‘आशाएँ’ से सोनल सहगल आगाज़ कर रही हैं। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनल के साथ जॉन अब्राहम हैं।

सोनल ने एक मजेदार बात बताई। नागेश चाहते थे कि सोनल फिल्म में नै‍सर्गिक रूप में नजर आए इसलिए उन्होंने सोनल को मेकअप करने से मना कर दिया। सोनल अपने रंगरूप को लेकर चिंतित हो गई।

उसे एक पुरानी बात याद आ गई कि यदि शाकाहरी भोजन करो तो चेहरा निखर जाता है। बस फिर क्या था, सोनल ने इस फार्मूले पर चलने का निर्णय लिया। अगले दिन से ही वे पूर्णत: शाकाहारी हो गई। फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक उन्होंने हरी सब्जियों को अपने खाने का अहम हिस्सा बनाया।

सोनल से जब पूछा गया कि क्या उनका यह प्रयोग कामयाब हुआ? ‘बिलकुल’ सोनल लंबी मुस्कान के साथ जवाब देती हैं। यदि आप शाकाहार का कमाल देखना चाहते हैं तो ‘आशाएँ’ में सोनल को जरूर देखिए। इस फिल्म का निर्माण टी सीरिज और पीपीसी ने मिलकर किया है।