शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के फोटो
Written By WD

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के फोटो

सैफ अली खान करीना कपूर शादी फोटो
PR

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी 1 6 अक्टूबर को संपन्न हुई। मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मीला टैगोर के 42 वर्षीय पुत्र सैफ अली खान ने बांद्रा स्थित निवास में मंगलवार को 32 वर्षीय करीना के साथ विवाह किया और अपने विवाह का पंजीयन कराया। शादी के बाद सैफ और करीना लोगों का अभिवादन करते हुए।

PR

विवाह के दौरान करीना ने लाल दुपट्टे के साथ हरे रंग का सलवार कुर्ता पहना था। इस मौके पर उन्होंने बहुत कम आभूषण और लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी थीं। उनके बाल खुले हुए थे। सैफ भी अपनी नई पत्नी के साथ प्रशंसकों का आभार जताने के लिए घर की बालकनी पर आए।

PR

सैफ-करीना ने अपने विवाह का पंजीयन कराया। विवाह पंजीयक सुरेखा रमेश ने बताया कि यह पंजीकृत विवाह है और इसमें तीन प्रत्यक्षदर्शी मौजूद रहे। करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर उनकी मां बबीता और सैफ की मां शर्मिला इस पंजीकृत विवाह के गवाह बने।
PR

शादी से एक दिन पहले करीना कपूर संगीत सेरेमनी में कुछ इस तरह पहुंचीं थीं।