• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सचिन तेंडुलकर ‍भी फिल्म में

सचिन तेंडुलकर ‍ सिद्धीविनायक
सचिन तेंडुलकर ने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। उनका यह अनुभव अब काम आने वाला है। सचिन जल्दी ही मराठी फिल्म ‘विघ्नहर्ता श्री सिद्ध‍िविनायक’ में अभिनय करते दिखाई देंगे।

यह फिल्म मुंबई के सिद्ध‍िविनायक मंदिर पर आधारित है, जिसमें गणेशजी के चमत्कारों को दिखाया जाएगा। सचिन ने इसमें काम करना इसलिए स्वीकारा क्योंकि इस फिल्म के जरिये भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। सचिन भी गणेशजी के भक्त हैं।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अपनी आवाज़ देंगे। इस समय सचिन श्रीलंका में क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद वे इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। बॉलीवुड के भी कई नामी कलाकार इस फिल्म में दिखाई दे सकते हैं।