1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रणबीर कपूर : सुस्त और उबाऊ

वेक अप सिद
IFM
’वेक अप सिद’ के सेट पर रणबीर कपूर उनींदे, सुस्त और उबाऊ किस्म के नजर आ रहे थे। जहाँ मौका मिलता वे सो जाते। उनकी चाल-ढाल बता रही थी कि उन्हें काम में बिलकुल भी रुचि नहीं है।

उनके इस हुलिये के बारे में एक यूनिट के सदस्य ने बताया कि रणबीर इस फिल्म में इसी तरह का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें किसी किस्म का उत्साह नहीं है। आलसी से दिनभर पड़े रहते हैं। जिंदगी में कोई उद्देश्य नहीं है। कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर घर पर पड़े हुए हैं।

फिल्म के निर्देशक को उनका सुस्त लुक चाहिए इसलिए उन्हें सेट पर कहा जाता है कि वे सोते रहें। कोंकणा सेन शर्मा उनके जीवन में आती हैं और उन्हें चुस्त बनाती हैं। इसलिए तो फिल्म का नाम है ‘वेक अप सिद’।