• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

मुग्धा ने किया मुग्ध

मुग्धा गोडसे फैशन
PR
मुग्धा गोडसे इन दिनों परेशान हैं क्योंकि उनका नाम मधुर भंडारकर के साथ जोड़ा जा रहा है। मधुर की फिल्म ‘फैशन’ में मुग्धा का अहम रोल है और कहा जा रहा है कि शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियाँ बढ़ीं।

वैसे आपको बता दें कि मुग्धा ‍की जिंदगी में मिथुन पुरंदे नामक शख्स है। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। मिथुन एक मॉडल हैं। मुग्धा को भी समझ में आ गया है कि बॉलीवुड में यदि अपना करियर बनाना है तो इस तरह की बातों के लिए उन्हें तैयार रहना होगा।

‘फैशन’ में मुग्धा के अभिनय की भी चर्चा है। उनके अभिनय से मुग्ध होकर परसेप्ट पिक्चर्स कंपनी ने ‍मुग्धा को एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों के लिए साइन कर‍ लिया है। मुग्धा अपने अभिनय से दर्शकों को कितना मुग्ध कर पाती हैं, इसका पता ‍’फैशन’ के प्रदर्शित होने के बाद चलेगा।