फोटो देख पोर्न मूवी से जोड़ा कैटरीना का नाता!
इंटरनेट पर इन दिनों एक तस्वीर धमाल मचाए हुई है। इसमें कैटरीना कैफ, उनकी बहन इसाबेल और पोर्न मूवी मेकर टेर्री स्फेन्स नजर आ रहे हैं। टेर्री के बारे में कहा जाता है कि वे अश्लील फिल्मों के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इसे देख कयास लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड में कदम रखने के पहले कैटरीना का पोर्न मूवीज़ से नाता था। हालांकि ये सब बातें महज अफवाह हैं, लेकिन कैटरीना के फैंस इस बात पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि कैटरीना तस्वीर में ऐसे शख्स के साथ क्या कर रही हैं जो पोर्न मूवी का प्रोड्यूसर रह चुका है। कैटरीना के पहले इसाबेल का नाम भी एक एमएमएस से जुड़ा था, जो काफी अश्लील था। उसमें जो लड़की दिखाई दे रही थी, उसे इसाबेल बताया गया था। हालांकि बाद में इसाबेल और उनकी मां ने जोरदार शब्दों में इसका खंडन किया था। अब कैटरीना निशाने पर आ गईं। फिलहाल कैटरीना ने मामले पर चुप्पी साध रखी है।