बॉलीवुड की पॉवरफुल लोगों की सूची में करीना कपूर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। हाल ही में एक पत्रिका ने लोगों से पूछा कि वे बॉलीवुड में पॉवरफुल सेलिब्रिटी किसे मानते हैं। सबसे ज्यादा वोट करीना कपूर को मिले।
लोगों की इस पसंद से यह बात जाहिर होती है कि वे उन्हें बेहद पसंद करते हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड वाले भी करीना में रुचि दिखा रहे हैं और इस बात की संभावना है कि जल्दी ही करीना हॉलीवुड की फिल्मों में दिखाई दें।
साजिद नाडियाडवाला की ‘कमबख्त इश्क’ की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन ने करीना की सुंदरता और अभिनय की तारीफ की थी। ‘जब वी मेट’ की सफलता के बाद करीना की लोकप्रियता बढ़ी है। बॉलीवुड के बड़े बैनर्स की फिल्मों में वे ए-ग्रेड स्टार्स के साथ काम कर रही हैं। फिल्मों के साथ-साथ कई उत्पादनों की वे ब्रांड एम्बेसडर भी बन गई हैं।