• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

कैटरीना ने अक्षय की खातिर की फिल्म

दे दना दन
प्रियदर्शन की फिल्म ‘दे दना दन’ में कैटरीना को करने के लिए कुछ खास नहीं है, फिर भी उन्होंने यह फिल्म साइन कर ली है। इसकी वजह है अक्षय कुमार। अक्की फिल्म के सह निर्माता हैं और उन्होंने कैटरीना से फिल्म को करने के लिए कहा। भला अक्षय का कहना कैटरीना कैसे टाल सकती थीं, वे तुरंत फिल्म करने के लिए तैयार हो गईं।

कैटरीना वो दिन भूली नहीं हैं, जब कोई हीरो उनके साथ फिल्म करने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में अक्षय ने उनके साथ फिल्में की। कुछ निर्माताओं से अक्षय ने कैटरीना को लेने के लिए कहा और दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी। कैटरीना के करियर में अक्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अक्षय के उस एहसान के बदले में उन्होंने ‘दे दना दन’ में काम करना मंजूर किया।