मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ईशा देओल, बेबी बम्प, सेलिना जेटली, प्रेग्नेंट, Esha Deol, Baby Bump, Celina Jaitly, Pregnant
Written By

ईशा देओल ने छिपाया बेबी बम्प लेकिन, खास फोटो...

ईशा देओल ने छिपाया बेबी बम्प लेकिन, खास फोटो... - ईशा देओल, बेबी बम्प, सेलिना जेटली, प्रेग्नेंट, Esha Deol, Baby Bump, Celina Jaitly, Pregnant
ईशा देओल प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी बम्प को छिपा कर रखती हैं। उन्होंने सेलिना जेटली या लिसा हेडन की तरह अपने बेबी बम्प का प्रदर्शन नहीं किया। ईशा इस समय ग्रीस में अपने पति भरत त‍ख्तानी के साथ हैं और अपनी प्रेग्नेंसी का मजा ले रही हैं। 
 
हाल ही में ईशा ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है। ईशा ने ढीला कुर्ता पहन रखा है ताकि उनका बेबी बम्प नजर न आए। वे एक रेस्तरां में हैं और कप केक का इंतजार कर रही हैं। शायद कप केक मिलने में देरी हो रही है और ईशा से इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। उनका चेहरा सब कुछ बयां कर रहा है। 
 
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी मां बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे इस समय सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं और अपनी ट्रिप एंजॉय कर रही हैं। सन बाथिंग और स्पा का जा लिया जा रहा है। पति भरत ने ईशा के लिए कई सरप्राइज प्लान कर रखे हैं। 
 
ईशा अपनी डाइट और एक्सरसाइज को लेकर बेहद सजग है। वे योगा और ध्यान करना भी नहीं भूलतीं। 
ये भी पढ़ें
ईवलिन शर्मा को बुला रहा है हॉलीवुड...