• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hollywood calling Evelyn Sharma
Written By

ईवलिन शर्मा को बुला रहा है हॉलीवुड...

ईवलिन शर्मा
ईवलिन शर्मा ने बॉलीवुड के बड़े नाम जैसे डेविड धवन, रोहन सिप्पी, दिव्या खोसला कुमार, अयान मुखर्जी और इम्तियाज अली के साथ मैं तेरा हीरो, नौटंकी साला, यारियां, ये जवानी है दीवानी और जब हैरी मेट सेजल में काम कर लिया है। उन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री को तब चौंका दिया जब वह बॉलीवुड से वर्ल्ड पीस एंड युनिटी पर भाषण देने पहुंचीं। वह बॉलीवुड से यहां पहुंची अकेली वक्ता थीं। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए इस नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में दुनिया की नामी हस्तियां मौजूद थीं। 
ऐसा लगता है ईवलिन एक के बाद एक कई तरीकों से चौंकाने वाली हैं। पता चला है कि लांस एंजिल्स में उनका बार-बार जाना बॉयफ्रेंड से मुलाकात के लिए नहीं था बल्कि पश्चिम में फिल्मों के लिए था। उन्होंने ट्वीट किया, "सुपर एक्साइटिंग टाइम्स, अच्छा है जब आपसे पूछा जाता है और स्क्रिप्ट पढ़ना होती हैं।" 
चौंक मत जाइएगा अगर ईवलिन हॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आ जाएं तो और प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान की तरह हॉलीवुड का रूख कर लें। ईवलिन यहां भी नहीं रूक रहीं, न्यूयॉर्क में बसे म्युजिक प्रोड्यूसर ब्रुकलिन शांटी एलए पहुंचे और एवलिन के साथ म्युजिक तैयार किया। 
 
जी हां! ईवलिन ने कुछ नए गाने लिखे हैं और म्युजिक वीडियो तैयार किए हैं। आगामी गाने उनके हालिया गाए गीत 'समथिंग ब्यूटीफुल' से बेहतर ही होंगे। ईवलिन अमित सेठ के साथ 'जैक एंड दिल' में नजर आने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
मुन्ना माइकल... निधि अग्रवाल बैकलेस आउटफिट में