आयशा के वजन कम होने का राज!
पिछले दिनों जिसने भी आयशा टाकिया को देखा वह चकित रह गया। आयशा ने अपना वजन कम कर लिया है और इस वजह से वे आकर्षक लगने लगी हैं। आयशा कोई संजय दत्त तो है नहीं जिन्होंने अपना 26 किलो वजन पिछले दिनों घटाया। आयशा का आँकड़ा रहा 9 किलोग्राम।आयशा का एकाएक वजन घटने की वजह से यह चर्चा चल पड़ी कि उन्होंने अमेरिका जाकर सर्जरी करवाई। इन चर्चाओं से आयशा परेशान हो गई और उन्होंने इसका खंडन किया है। आयशा के मुताबिक उनका वजन किसी सर्जरी के कारण नहीं बल्कि उनकी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने जिम जाकर मेहनत की, पसीना बहाया और नतीजा सबके सामने हैं। सवाल यह उठता है कि उन्होंने इतने दिनों तक मेहनत क्यों नहीं की?