मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. फोकस
  4. Lisa Haydon, The Shaukeens
Written By समय ताम्रकर

किस्मत की धनी लिसा हेडन

किस्मत की धनी लिसा हेडन - Lisa Haydon, The Shaukeens
किस्मत पर आप यकीन करते हों तो कह सकते हैं कि लिसा हेडन के जीवन में किस्मत ने अहम रोल अदा किया है। सही वक्त पर सही सलाह और लोग मिले और वे आगे बढ़ गईं। ऑस्ट्रेलिया में 18 वर्ष की उम्र में लिसा योगा टीचर बनना चाहती थीं। पढ़ने और घर का किराया चुकाने की जरूरत थी। दोस्त ने सलाह दी कि दिखने में अच्छी हो मॉडलिंग क्यों नहीं करती। सलाह मानकर लिसा ने मॉडलिंग शुरू की और रिस्पांस भी ‍अच्छा मिला। यह देख लिसा की बहन मल्लिका हेडन ने उन्हें भारत जाकर मॉडलिंग करने की सलाह दी। 
 
भारत के फैशन डिजाइनर्स, आयोजक और विज्ञापन फिल्म बनाने वाले तो मानो लिसा का इंतजार ही कर रहे थे। देखते ही देखते वे हर फैशन शो का हिस्सा बन गईं और टॉप की मॉडल बन गईं। मॉडलिंग के बाद अगला पड़ाव फिल्म होता है। यहां भी लिसा की एंट्री बिना कोशिश किए हो गई। दोस्तों के साथ कॉफी हाउस में बैठी थीं। अनिल कपूर की नजर पड़ गई। अगले दिन अनिल कपूर के ऑफिस से फोन आया और उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'आयशा' का लिसा हिस्सा बन गईं। कुछ ऐसी ही घटना कंगना रनौट के साथ भी घटी थी। 'गैंगस्टर' के लिए हीरोइन की तलाश कर रहे निर्देशक अनुराग बसु की नजर एक रेस्तरां में कंगना पर पड़ी और वे हीरोइन चुन ली गईं। न्यूयॉर्क रिटर्न आरती मेनन का किरदार उन्होंने निभाया जो उनकी शख्सियत पर सूट भी हुआ। शूटिंग शुरू होने के पूर्व अमेरिका जाकर उन्होंने अभिनय के पाठ सीखे। 
 
लिसा के उच्चारण और हावभाव से वे एक ऐसी भारतीय महिला नजर आती हैं जो विदेश में रहती है। इसी वजह से 'क्वीन' फिल्म में उन्हें विजयालक्ष्मी का रोल मिला। रोल थोड़ा बोल्ड था। कंगना जैसी अभिनेत्री फिल्म में मौजूद थीं। बावजूद इसके लिसा ने अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा और 'क्वीन' को याद करते हैं तो लिसा की याद भी जरूर आती है। इसी बीच किस्मत ने एक और खेल लिसा के साथ खेला। 
 
'द शौकीन्स' के लिए नरगिस फाखरी का चयन हो चुका था। कुछ दिनों बाद शूटिंग शुरू होना थी। नरगिस का मन बदल गया। फिल्म छोड़ कर उन्होंने निर्माता को भंवर में डाल दिया। आनन-फानन में लिसा को ले लिया गया। 'द शौकीन्स' रिलीज होने वाली है और लिसा लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। 
 
28 वर्षीय लिसा का वास्तविक नाम एलिज़ाबेथ मैरी हेडन है। शायद लंबा नाम होने के कारण उन्होंने इसे लिसा कर छोटा कर लिया। मलयाली पिता और ऑस्ट्रेलियन माता के यहां वे चेन्नई में जन्मी, लेकिन ज्यादातर वक्त ऑस्ट्रेलिया और यूएस में ही बीता। योगा अभी भी उनका प्यार है इसी कारण उनका फिगर परफेक्ट है। हिंदी भी वे सीख रही हैं ताकि बॉलीवुड में लंबी पारी खेल सके। डीजे करण से उनका वर्षों तक रोमांस चला। सगाई होने की खबरें भी आई थीं, लेकिन बाद में रिश्ता बिखर सा गया। कुछ दिनों पूर्व वरूण धवन से लिसा का नाम जोड़ा गया जिसका उन्होंने जोरदार तरीके से खंडन किया। फिलहाल लिसा का ध्यान 'द शौकीन्स' पर है जो उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।