• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. सिने-मेल
Written By समय ताम्रकर

सिने मेल : शाहरुख का वक्त खत्म!

सिने मेल
WD
प्रिय पाठको,
वेबदुनिया के बॉलीवुड के सेक्शन में नित नई, मनोरंजक, आकर्षक, दिलचस्प और चटपटी सचित्र जानकारियाँ देने की हमारी कोशिश रहती है। इन्हें पढ़कर आपको कैसा लगता है, हम जानना चाहते हैं।

आपकी बॉलीवुड संबंधी प्रतिक्रिया और सुझाव हम ‘सिने-मेल’ में प्रकाशित करेंगे। हमें इंतजार है आपके ई-मेल का।

ऑस्कर पर प्रस्तुति अच्छी लगी।
- शिवेन्द्र प्रताप शाही

‘नाओमी वाट्स’ प्रिंसेस का किरदार निभाएंगी, खबर मुझे बहुत अच्छी लगी।
- सुशील पाठक

घोस्ट फिल्म बेहद उबाऊ और बकवास है।
- भूषण जाधव

अग्निपथ देखी और कहना चाहूंगा कि लंबे समय बाद एक उम्दा फिल्म देखने को मिली।
- भूषण जाधव
- नीलेश मंगलेकर

वीना मलिक भी राखी सावंत की तरह सस्ती हरकतों पर उतर आई है, फिर भी उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
- महेन्द्र गर्ग

शाहरुख का क्रेज घटता जा रहा है। मेरे विचार से बॉलीवुड में अब उनके स्टारडम का वक्त खत्म हो गया है।
- नरेश वी.

देसी बॉयज फिल्म मुझे बहुत अच्छी लगी। सभी तरह के मसाले फिल्म में हैं और गाने तो लाजवाब हैं।
- शम्मी

रा.वन फिल्म देख ऐसा लगा मानो खोदा पहाड़ और निकला चूहा।
- नरेश