सिंघम भी हिट होगी : रोहित शेट्टी
देशी एक्शन से भरपूर
रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने साथ में कई फिल्में की हैं और ज्यादार सफल रही हैं। लगातार हास्य फिल्म बनाने वाले रोहित शेट्टी ने ट्रेक बदलते हुए एक्शन फिल्म बनाई है। क्यों? आइए उन्हीं से पूछते हैं :
आपकी हास्य फिल्में खासी सफल हो रही हैं, फिर ‘सिंघम’ नामक एक्शन फिल्म क्यों बनाई? बात सही है, पर हमें यह मानकर नहीं चलना चाहिए कि हम दर्शकों को हास्य फिल्में देते रहेंगे और वे हमेशा पसंद करते रहेंगे। कुछ अलग भी देना चाहिए। जब मैंने तमिल फिल्म ‘सिंघम’ देखी तो मुझे लगा कि इसे हिंदी में बनाया जाना चाहिए। आखिर तमिल फिल्म में ऐसी क्या बात नजर आई? बाजीराव सिंघम के किरदार ने मुझे फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। क्या अजय देवगन को इसलिए लिया क्योंकि आपकी उनसे बेहतर ट्यूनिंग है? मैंने अपनी फिल्मों में अजय को तभी लिया जब वे किरदार में फिट बैठते हैं। तमिल ‘सिंघम’ देखते समय ही मुझे अहसास हो गया था कि अजय को यह किरदार सूट करेगा। स्क्रिप्ट लिखते समय भी मेरे दिमाग में वे ही थे। जहां तक संबंधों का सवाल है तो अजय को मैं उनके करियर की पहली फिल्म से जानता हूं।