गोलमाल 3 में हीरो हूँ मैं : करीना कपूर
‘गोलमाल 3’ में कई हीरो हैं, लेकिन हीरोइन के रूप में एकमात्र करीना कपूर इस भीड़ में मौजूद हैं। इस हास्य फिल्म में दर्शकों को इस बार मनोरंजन का कौन-सा मसाला पेश किया जा रहा है, आइए जानते हैं करीना से :
गोलमाल 3 में कैसा गोलमाल पेश किया जा रहा है? मस्ती, मनोरंजन और म्यूजिक की जो रेसिपी रोहित शेट्टी तैयार करते हैं, वो इस बार ज्यादा ही मजा देने वाली है। इस बार हर कैरेक्टर बहुत ही मजेदार है। आज दर्शक फन या मस्ती वाली फिल्मों को ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं और इसमें तो इस तरह की चीजों का फुल डोज है। आपके कैरेक्टर के बारे में बताइए। मेरा रोल एक हीरो की तरह है। ‘गोलमाल रिटर्न्स में ईष्यालु पत्नी का रोल मैंने निभाया था, यह उससे बिलकुल अलग है। इस बार मैं लड़कों की तरह बिंदास और अपने खास अंदाज में नजर आऊँगी। मेरे जूते से लेकर टी-शर्ट तक सब लड़कों की तरह है, परंतु चेहरा लड़कियों की तरह खूबसूरत और मासूम है। बहुत ही शरारती किरदार है, जिसे अपने परिवार से बहुत लगाव है। आपका कैरेक्टर तो फन लविंग है, लेकिन करीना खुद कैसी हैं? पर्सनली, मैं भी फन लविंग हूँ और अपने परिवार से बेहद जुड़ी हुई हूँ। इस मामले में शुरू से लेकर अब तक मुझमें कोई बदलाव नहीं आया है। मैं अपने दोस्तों और परिवार को हर समय अपने करीब देखना चाहती हूँ। उनके ही आसपास रहना चाहती हूँ। मल्टीस्टारर फिल्म करने की वजह? मल्टीस्टारर फिल्मों से मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं तो सिर्फ ये देखती हूँ कि मेरा रोल अच्छा है या नहीं। मल्टीस्टारर फिल्म करने का अपना ही मजा है। कई अच्छे कलाकार काफी दिन तक साथ रहते हैं। हम लोगों ने इस फिल्म की शूटिंग गोआ में की। वहाँ साथ में घूमे और खूब मस्ती की।