अली अब्बास ज़फर ने सलमान खान को लेकर 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' नामक ब्लॉकबस्टर्स फिल्में बनाई हैं। इस सफल जोड़ी की तीसरी फिल्म 'भारत' ईद पर रिलीज होने वाली है जिसका सलमान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पिछली दो ईद पर सलमान की फिल्में असफल रही हैं। ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई और रेस 3 में सलमान हार गए। इस बार ईद पर सलमान की फिल्म का हिट होना उनके लिए जरूरी है।
अली अब्बास ज़फर कहते हैं कि जब उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म 'ओड टू माय फादर' बनाई तो उन्हें इसका भारतीय रीमेक बनाने का आइडिया मिला।