• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Narendra Modi, Urmila Matondkar, Tweet, Radar
Written By

उर्मिला मातोंडकर ने PM नरेंद्र मोदी के बयान पर ली चुटकी

नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में दिया गया बयान सोशल मीडिया पर खासा चर्चित रहा। बालाकोट एअरस्ट्राइक पर मोदी का कहना था कि एअर स्ट्राइक वाले दिन मौसम साफ नहीं था। विशेषज्ञों का मानना था कि एअरस्ट्राइक को टाल दिया जाए, लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि बादल हमारी मदद करेंगे और लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे। 
 
इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हो-हल्ला मचा और सभी ने अपने-अपने तर्क-वितर्क रखे। कुछ लोगों ने चुटकी भी ली। इनमें फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी शामिल हैं। 

 
उर्मिला ने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें वे अपने डॉगी के साथ खुले वातावरण में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि बिना बादल के साफ आसमान के लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूं। मेरे पालतू कुत्ते रोमियो के कान तक रडार के स्पष्ट सिग्नल पहुंच रहे हैं। 
 
यह तस्वीर उर्मिला के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। उर्मिला ने किसके लिए और किस अंदाज में यह लिखा है, स्पष्ट है। गौरतलब है कि उर्मिला नॉर्थ मुंबई से कांग्रेस की प्रत्याशी भी हैं। 
ये भी पढ़ें
डर है कि अपने फैंस को निराश न कर दूं: टाइगर श्रॉफ