गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Aamir Khan, Salman Khan, Tubelight
Written By

किसी से भी नहीं टूटेंगे आमिर के तीन रिकॉर्ड... चौथा रिकॉर्ड बनाएंगे सलमान?

किसी से भी नहीं टूटेंगे आमिर के तीन रिकॉर्ड... चौथा रिकॉर्ड बनाएंगे सलमान? - Aamir Khan, Salman Khan, Tubelight
बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ वर्षों से खान त्रिमूर्ति छाई हुई है। सलमान, आमिर और शाहरुख ने कई कीर्तिमान बनाए। पिछले कुछ समय से शाहरुख पीछे रह गए। आमिर-सलमान आगे निकल गए। इन दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसे कीर्तिमान बना डाले जो शाहरुख खान के बस में नहीं है। आमिर ने तीन ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो अब टूट नहीं सकते हैं। 
कौन से है ये रिकॉर्ड... अगले पेज पर
 

गजनी पहली ऐसी फिल्म थी जिसने सौ करोड़ क्लब की शुरुआत की थी यानी ऐसी पहली फिल्म जिसने सौ करोड़ के आंकड़े को पार किया। थ्री इडियट्स पहली ऐसी फिल्म थी जिसने दो सौ करोड़ क्लब की शुरुआत की। पीके पहली ऐसी फिल्म थी जिसने तीन सौ करोड़ क्लब की शुरुआत की। इन तीनों फिल्मों में आमिर खान लीड रोल में थे। बाद में इन क्लब में कई फिल्में शामिल हुईं, लेकिन आमिर के नाम पर यह रिकॉर्ड हमेशा रहेगा कि पहली सौ करोड़, पहली दो सौ करोड़ और पहली तीन सौ करोड़ वाली फिल्म उन्होंने दी है और इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सकता। 
सलमान बनाना चाहते हैं चौथा रिकॉर्ड... अगले पेज पर

इस तरह का अगला रिकॉर्ड तब बनेगा जब किसी स्टार की फिल्म चार सौ करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। सलमान खान चाहते हैं कि ट्यूबलाइट चार सौ करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बने। यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है। आमिर खान की दंगल चार सौ करोड़ से थोड़ी दूर रह गई। 387 करोड़ रुपये तक फिल्म का कलेक्शन पहुंचा। संभव है कि सलमान ट्यूबलाइट के जरिये चार सौ करोड़ तक पहुंच जाए। 
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार बिलकुल ठीक हैं : सायरा बानो