सनी लियोन तोड़ेंगी सेक्सी गर्ल की इमेज
सनी लियोन का नाम लेते ही एक हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस का खयाल आता है क्योंकि उनकी इमेज ही कुछ ऐसी है। एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए जब दर्शक सिनेमाहॉल में जाते हैं तो उम्मीद करते हैं कि उन्हें गरमा-गरम दृश्य देखने को मिलेंगे। सनी को अपनी इस इमेज का फायदा भी मिलता है, लेकिन अब वे इस इमेज को तोड़ते हुए आगामी फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में एक सीधी-सादी लड़की का रोल निभाने जा रही हैं। फिल्म के निर्माता पराग संघवी का तो ये तक कहना है कि उनकी फिल्म में सनी को इस तरह पेश किया जाएगा कि उन्हें सेंसर से ‘यूए’ सर्टिफिकेट मिलेगा।
क्यों तोड़ना चाहती है सनी अपनी इमेज... अगले पेज पर
सनी लियोन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बॉलीवुड में रहते हुए सनी ये बात अच्छी तरह समझ गई हैं कि ग्लैमर और हॉट सीन के जरिये वे ज्यादा दिनों तक यहां टिके नहीं रह सकती। उन्हें अच्छी एक्टिंग करके भी दिखाना होगा। जरूरी है कि ग्लैमरस रोल के साथ-साथ कुछ ऐसे रोल भी किए जाएं जिनसे यह दिखाया जा सके कि वे अभिनय भी कर सकती हैं। यही कारण है कि उन्होंने पराग के साथ पूरे तीन फिल्म की डील की है जिसमें से दो में उनकी इमेज के विपरीत वे रोल निभाएंगी। इसमें से एक एक्शन रोल होगा। क्या दर्शक सनी सीधे-सादे रोल में स्वीकारेंगे... अगले पेज पर
सबसे अहम सवाल ये है कि क्या दर्शक सनी लियोन को नॉन ग्लैमरस रोल में स्वीकारेंगे? सनी की जो इमेज है उसे तोड़ना बेहद मुश्किल काम है। साथ ही जिस्म 2 में उन्होंने जैसा अभिनय किया है, उससे ज्यादा उम्मीद नहीं बंधती है। सनी से दर्शक एक खास किस्म की आशा लिए ही फिल्म देखने जाते हैं। इसका जवाब तो उसी दिन पता चलेगा जब सनी की ‘टीना एंड लोलो’ रिलीज होगी।