आमिर खान : 50 रोचक जानकारियां
14
मार्च को आमिर खान 47 वर्ष के हो रहे हैं। पेश है उनके बारे में पचास रोचक बातें : 1)
चौदह मार्च 1965 को आमिर का जन्म हुआ। पिता ताहिर हुसैन ने बेटे के जन्म से पहले उसका नाम आमिर सोच लिया था। आमिर का मतलब होता है - हमेशा अगुआई करने वाला। झंडा लेकर चलने वाला। 2)
बचपन में आमिर संकोची और शर्मीले स्वभाव के रहे हैं। अड़ोस-पड़ोस के बच्चों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे। मगर फैसल (भाई) और निखत-फरहत (बहनों) से चटर-पटर करने में थकते नहीं थे।3)
बचपन में आमिर को कॉमिक्स पढ़ने का बहुत शौक था। जेब खर्च के लिए बीस रुपए महीने मिलते थे। सब कॉमिक्स वाले को चले जाते। अपने कमरे में बिस्तर पर लेटकर सैंडविच खाते हुए कॉमिक्स पढ़ने में उन्हें खूब मजा आता। 4)
आमिर के दोस्तों में लड़के कम और लड़कियां ज्यादा थीं। इसका एक कारण यह भी था कि उन्हें घर के पास गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के लिए भर्ती कर दिया गया था। इस स्कूल में कक्षा पाँचवीं तक लड़के पढ़ सकते थे। 5)
आमिर खान 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण लेना चाहते थे, लेकिन पिता ताहिर हुसैन ने कहा कि जब फिल्म कंपनी घर की ही है तो पुणे जाने की क्या जरूरत है। 6)
गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के कारण आमिर की लड़कियों में दिलचस्पी ज्यादा रही है। उन्हें ऐसी लड़की पसंद थी जिसमें 'सेंस ऑफ ह्यूमर' हो। आमिर की बिल्डिंग के पास रहने वाली रीना अकसर खेलते हुए आमिर को नजदीक से देखा करती और बतियाती थी। कभी-कभी आमिर उसे अपने घर ले जाते। माँ, चाची, बहन से मिलवाते। 7)
रीना सबको 'सोणी-कूड़ी' लगती रही। आमिर की एक्स्ट्रा-अटेंशन इतनी दूर तक चली जाएगी, किसी को अंदेशा नहीं था। आमिर की रीना से शादी में एक घटना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 8)
एक दिन रीना एक काकरोच के साथ प्रयोग कर रही थी। आमिर ने पूछा- 'क्या खा रही हो? रीना ने जवाब दिया- एक्लेयर। तुम्हें चाहिए? आमिर ने हाँ में सिर हिलाया, तो रीना ने उनकी हथेली पर काकरोच रख दिया। यहीं से आमिर अपना दिल खो बैठे और उसे रीना की हथेली पर रख दिया।9)
फिल्म कयामत से कयामत तक के निर्माण के दौरान आमिर और रीना ने अप्रैल 1986 में गुपचुप रजिस्टर्ड शादी कर ली। आमिर की सबसे छोटी बहन फरहत का विवाह रीना के भाई राजीव दत्ता से हुआ है। 10)
आमिर अपनी मर्जी के मालिक रहे हैं। अपनी शादी भी उन्होंने अपनी मर्जी से की। अपने माता-पिता, भाई-बहन, रीना के माता-पिता, भाई-बहन को कानोकान खबर नहीं होने दी। 14 मार्च 1986 को इक्कीस साल के युवक हुए और अगले महीने अप्रैल में उन्होंने शादी की। 11)
इस शादी की हलकी-सी भनक रीना की बहन अंजू को हो गई थी। उसने अपने पिता को बता देने की धमकी भी दी थी। रीना के पिता एयरइंडिया मुंबई में मैनेजर थे। किसी काम से वे कोलकाता गए हुए थे, इसलिए राज खुलने में समय लगा। 12)
आमिर-रीना दत्ता की जब शादी हुई, तब रीना स्टूडेंट थीं। वे बाकायदा अपने घर में रहते हुए स्कूल जाती रहीं। आमिर अपनी फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग करते रहे। ऐसे जैसे कुछ हुआ ही नहीं। 13)
शादी के सत्रह वर्ष बाद जब आमिर और रीना ने अलग होने का फैसला किया तो सभी चौंक गए। आमिर-रीना को उनके दोस्तों ने समझाया। दोनों ने साथ रहने की कोशिश की, लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं निकला। आखिरकार यह शादी टूट गई। आमिर और रीना दोनों को सदमा लगा और इससे उन्हें उबरने में काफी समय लगा। 14)
किरण और आमिर की मुलाकात आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई और दिसंबर 2005 में दोनों ने विवाह कर लिया।15)
रीना से आमिर को एक बेटा जुनैद और एक बेटी ईरा है। आजाद राव खान नामक बेटे की घोषणा उन्होंने 5 दिसम्बर 2011 को की जो सरोगेट मदर से है। कहा जाता है कि जेसिका हाइंस के बेटे जान हैरी हाइंस के पिता भी आमिर ही हैं। 16)
कयामत से कयामत तक के पहले आमिर ने ‘यादों की बारात’ में बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया था। केतन मेहता की फिल्म ‘होली’ में भी किट्टू गिडवानी के बेचैन बॉयफ्रेंड का रोल उन्होंने किया था। 17)
कयामत से कयामत तक की कामयाबी के बाद उन्हें जो ऑफर मिला वो उन्होंने स्वीकार लिया और फ्लॉप फिल्मों का ढेर लग गया।