बालों में बाउंस लाने और उन्हें हेल्दी बनाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल
आप अगर अपने बालों की सेहत को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो एलोवेरा के ये इस्तेमाल आपके बहुत काम आएंगे। आइए, आपको बताते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल बालों में बाउंस लाने और उन्हें चमकदार हेल्दी बनाने के लिए कैसे करना है -
1 एलोवेरा हेयर मास्क
एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है, इसलिए अगर आप इसे अंडे, नींबू के रस या किसी भी हेयर ऑयल के साथ मिलाकर बालों में लगाएंगी, तो बालों की सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा।
2 एलोवेरा जैल या कंडीशनर
कहा जाता है कि बाल चाहे जितने भी मजबूत हों, लेकिन फिर भी उनमें शैंपू के बाद कंडीशनर जरुर लगाना चाहिए। इसके लिए आप शैंपू करने के बाद एलोवेरा जैल को बालों में लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें, फिर बाल धोलें। ऐसा करना भी बालों के लिए फायदेमंद रहेगा।
3 एलोवेरा हेयर स्प्रे
एक स्प्रे बोतल लें, उसमें 1 कप डिस्टिल्लड वाटर और 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर भर लें। अब इसे अपने बालों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से आप पाएंगी कि आपके बाल बाउंस कर रहे होगें और चमकदार दिखेंगे।