शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Use of Aloe Vera to get bounce in hair
Written By

बालों में बाउंस लाने और उन्हें हेल्दी बनाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल

बालों में बाउंस लाने और उन्हें हेल्दी बनाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल - Use of Aloe Vera to get bounce in hair
आप अगर अपने बालों की सेहत को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो एलोवेरा के ये इस्तेमाल आपके बहुत काम आएंगे। आइए, आपको बताते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल बालों में बाउंस लाने और उन्हें चमकदार हेल्दी बनाने के लिए कैसे करना है -
   
1 एलोवेरा हेयर मास्क
 
एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है, इसलिए अगर आप इसे अंडे, नींबू के रस या किसी भी हेयर ऑयल के साथ मिलाकर बालों में लगाएंगी, तो बालों की सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा। 
 
2 एलोवेरा जैल या कंडीशनर
 
कहा जाता है कि बाल चाहे जितने भी मजबूत हों, लेकिन फिर भी उनमें शैंपू के बाद कंडीशनर जरुर लगाना चाहिए। इसके लिए आप शैंपू करने के बाद एलोवेरा जैल को बालों में लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें, फिर बाल धोलें। ऐसा करना भी बालों के लिए फायदेमंद रहेगा।
 
3 एलोवेरा हेयर स्प्रे
 
एक स्प्रे बोतल लें, उसमें 1 कप डिस्टिल्लड वाटर और 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर भर लें। अब इसे अपने बालों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से आप पाएंगी कि आपके बाल बाउंस कर रहे होगें और चमकदार दिखेंगे।
ये भी पढ़ें
इमरान खान के भारतीय समर्थक कितने भारतीय?