शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Try right way of applying lipstick on this festive season
Written By

कहीं आप गलत तरीके से तो लिपस्ट‍िक नहीं लगातीं? जानिए सही तरीका

कहीं आप गलत तरीके से तो लिपस्ट‍िक नहीं लगातीं? जानिए सही तरीका - Try right way of applying lipstick on this festive season
महिलाओं के मेकअप किट की एक अति आवश्यक सामग्री है लिपस्ट‍िक। बिना लिपस्ट‍िक लगाए चेहरा बेरंग ही लगता है। लिपस्ट‍िक यदि ठीक तरह से लगाई जाए तब तो ये आपकी सूरत पर अलग ही निखार ला देती हैं, लेकिन यदि गलत तरह से लगाया जाए तो चेहरा खूबसूरत दिखने के बजाए और भी बदसूरत दिखने लगता है। आइए, आपको बताते हैं लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका...
 
1. लिपस्टिक लगाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके होंठ रुखे या फटे न हों वरना लिपस्ट‍ि‍क भी फटी-फटी नजर आएगी। रुखे होंठों पर पहले लिप बाम या ग्ल‍िसरीन जरूर लगाएं, उसके बाद ही लिपस्टिक इस्तेमाल करें।
 
2. लिपस्‍टिक लगाने से पहले लिपस्‍टिक के रंग से एक शेड हल्का व गहरे रंग की लिप पेंसिल से होंठों पर आउट लाइन जरूर बना लें। इससे होंठों का आकार उभरकर आएगा।
 
3. लिपस्ट‍िक का केवल एक ही कोट लगाएंगे तो वह जल्दी हल्की पड़ जाएगी। लिपस्ट‍िक के कम से कम दो-तीन कोट तो जरूर लगाएं।
 
4. लिपस्ट‍िक का एक कोट लगाने के बाद होंठों पर उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाएं, ऐसा करने से लिपस्ट‍िक पूरी तरह सेट हो जाएगी। इसके बाद अगर आपको लग रहा हो कि लिपस्ट‍िक हल्की लग गई है, तो एक कोट और लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें
गोवर्धन पूजा पर आपको जरूर जानना चाहिए, गाय के गोबर के 5 फायदे