मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 3 types of conditioners
Written By

जानिए, 3 प्रकार के कंडीशनर में से आपके बालों को किसकी है जरूरत

जानिए, 3 प्रकार के कंडीशनर में से आपके बालों को किसकी है जरूरत - 3 types of conditioners
शैंपू आपकी स्कैल्प की सफाई के लिए बहुत जरूरी होता है। यह आपके स्कैल्प पर जमी सारी धूल-मिट्टी व गंदगी निकाल देता है, लेकिन शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह आपके बालों को जरुरी पोषण देता है। केवल शैंपू करके बाल छोड़ देने से बाल रुखे हो जाते हैं, इसके बाद कंडीशनर के इस्तेमाल से ही आपके बाल मुलायम होते हैं।
 
अब बात आती है कि आपके बालों के लिए कौनसा कंडीशनर सही रहेगा? यह निर्णय करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि बाजार में तीन प्रकार के कंडीशनर मिलते हैं। आइए, आपको बताते हैं, इन्हीं तीन प्रकार के कंडीशनर के बारे में। कंडीशनर के प्रकार जानने के बाद आप खुद ही समझ जाएंगे कि आपके बालों को कब कौनसे कंडीशनर की जरूरत है- 
 
1. ट्रेडिशनल कंडीशनर :
यह सामान्य कंडीशनर है, जो आप रोजाना इस्तेमाल करती होंगी। इसे शैंपू के बाद केवल 4-5 मिनट तक बालों पर लगाकर रखना होता है। इसे स्कैल्प को छोड़कर लगाना होता है।
 
2. लिव इन कंडीशनर :
इस तरह के कंडीशनर दो तरह से आते हैं, क्रीम और स्प्रे के रूप में। यदि आपके बाल ज्यादा घुंघराले व घने हैं तो आपके लिए क्रीम वाला कंडीशनर सही है वरना स्प्रे वाला इस्तेमाल करें। स्प्रे वाले कंडीशनर को बालों पर स्प्रे करके छोड़ सकते हैं, इसे धोने की जरूरत नहीं होती है।
 
3. डीप कंडीशनर :
इसकी खासियत ये है कि यह बालों को पूरी तरह से डीप नरिश्मेंट देता है। इसे बालों पर लगभग 30 मिनट तक लगाकर रखना होता है, फिर इसे धो लें। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा डैमेज हो रहे हों, तब डीप कंडीशनर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।