खूबसूरती निखारने के लिए 'रेड वाइन फेस पैक', जानिए बनाने की सरल विधि
बेदाग व निखरी त्वचा पाने के लिए आपने कई तरह के फेस पैक आजमाएं होंगे, लेकिन क्या आपने कभी 'रेड वाइन फेस पैक' चेहरे पर लगाया है? यदि नहीं, तो आपको इसे एक बार जरूर आजमाना चाहिए। 'रेड वाइन फेस पैक' से आपके चेहरे पर निखार आता है, त्वचा मुलायम होती है और चेहरे पर उम्र का असर धीमा हो जाता है।
आइए, जानते हैं 'रेड वाइन फेस पैक' बनाने की विधि, जो कि बेहद आसान है-
* आपको आधा कप रेड वाइन लेना है, अब इसमें 2 या 3 चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें।
* अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
* इसे आधे घंटे तक चेहरे पर लगाकर रखें, फिर चेहरा धो लें। आपको चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा।
* हर हफ्ते इसे एक बार दोहराएं।