शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how get rid off from bad smell in rainy season from clothes
Written By

क्‍या बारिश में आपके भी तौलिए से बदबू आती है? जानिए कैसे दूर करें

क्‍या बारिश में आपके भी तौलिए से बदबू आती है? जानिए कैसे दूर करें - how get rid off from bad smell in rainy season from clothes
बारिश के दौरान अक्‍सर तौलिए में से बदबु आने लगती है जिससे पूरा मूड ऑफ हो जाता है। इतना ही नहीं त्‍वचा की निखार पर भी असर पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि गिले या नमी वाले तौलिये में बैक्‍टीरिया पनप जाते हैं। इस वजह से त्‍वचा संबंधित परेशानी भी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कैसे आसान तरीकों से तौलिए से आ रही बदबू को भगाएं।

1.सबसे पहली बात, कई लोग टॉवेल को ठीक करके उन्हें बाथरूम में रख देते हैं। लेकिन नमी के कारण उनमें बैक्‍टीरिया पनप जाते हैं। और वह बदबू मारने लगते हैं। इसके बाद वहीं टॉवेल का उपयोग त्‍वचा संबंधित कुछ भी परेशानी हो सकती है। इसलिए तौलिए को बारिश के दिनों में सुखी जगहों पर ही रखें।

2. अक्‍सर नहाने के बाद लोग तौलिए को कही भी डाल देते हैं। ऐसे में बहुत बदबू आने लगती है। मौसम कोई-सा भी हो नहाने के बाद तौलिए को हमेशा किसी भी स्‍टैंड या रस्‍सी पर ही डालें। जिससे टॉवेल का गीलापन सुख जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी।

3. बारिश में दो तौलिए का इस्‍तेमाल कीजिए। और तौलिए को हर 2 दिन में धोते रहिए। जिससे बदबू नहीं आएगी और बैक्‍टीरिया भी नहीं पनपेंगे। मानसून सीजन में धूप बहुत कम निकलती है लेकिन जब भी धूप निकलती है तो गीले कपड़ों को धूप में जरूर डालें। इससे किसी भी कपड़ों में से बदबू नहीं आएंगी। साथ ही तौलिए को धूप में जरूर रखें।  

4.बारिश के सीजन में कपड़ें अगर नहीं सूखते हैं तो उन्‍हें आप पंखे की हवा में सुखा लीजिए। इससे बदबू नहीं आएगी।

5.बारिश के दौरान सर्फ का इस्‍तेमाल थोड़ा अधिक कर लीजिए। इससे कपड़ों में से सर्फ की सुगंध के बीच बदबू दब जाएगी। साथ ही आप कपड़ों को धोने के दौरान हल्‍का सा डेटॉल का प्रयोग भी कर सकते हैं  इससे भी कपड़ों में से बहुत कम 
दुर्गंध आएंगी हल्‍की बदबू आने पर आप हल्‍का स्‍प्रे भी कर सकते हैं।