बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Benefits of Incorporating Coconut Oil in Makeup Kit
Written By

सुंदरता निखारने के लिए इन 4 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल

Use these 4 ways to improve the beauty by coconut oil
नारियल तेल को बालों में लगाने के तो कई फायदे आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल तेल को मेकअप किट में भी शामिल किया जा सकता है। जी हां, नारियल तेल की एक छोटी शीशी या डिब्बी को आप मेकअप किट में बेझिझक रख सकती हैं। कई बार मेकअप किट से जब प्राइमर, मॉइस्चराइजर जैसे उत्पाद खत्म हो जाएं तब आपको यह नारियल तेल बहुत काम आएगा।
 
आइए, जानते हैं नारियल तेल को मेकअप किट में शामिल करने के 4 फायदे -
 
1. यदि आपका प्राइमर खत्म हो जाए, तब नारियल तेल को आप प्राइमर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। आप फाउंडेशन लगाने से पहले नारियल तेल को प्राइमर के तौर पर लगाएं। इसकी सिर्फ कुछ बूंदें अपने चेहरे पर थपकाकर पूरे चेहरे पर फैला लें।
 
2. यदि आपका मॉइस्चराइजर खत्म हो जाए, तब नारियल तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड करेगा और प्रदूषण से भी बचाएगा। यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है। नारियल तेल त्वचा को डिटॉक्सीफाय करता है इसलिए नहाने के बाद भी नियमित रूप से इसे त्वचा पर लगाना चाहिए।
 
3. नारियल तेल में शक्कर मिलाकर इसे आप बॉडी स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल में शक्कर मिलाएं और जब यह शक्कर घुलने लगे तब पूरे शरीर पर इसे धीरे-धीरे रगड़ें और धो लें। इससे आपकी त्वचा पर जादुई चमक आ जाएगी।
 
4. मेकअप रिमूवर व क्लींजर खत्म हो जाए, तब नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इसे सबसे अच्छा क्लींजर माना जाता है। मैकअप उतारने के लिए एक कॉटन पैड पर तेल लें और मैकअप रिमूव करें। यह मैकअप तो हटाएगा ही, साथ ही त्वचा के भीतर से गंदगी और बैक्टीरिया भी हटाएगा।