शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Know the use of onion juice for skin detoxification
Written By

स्किन की चमक बढ़ाना है, तो प्याज के रस से करें स्किन को डिटॉक्स

स्किन की चमक बढ़ाना है, तो प्याज के रस से करें स्किन को डिटॉक्स - Know the use of onion juice for skin detoxification
प्याज खाने से अनेक फायदे होते है यह तो आप जानती ही होंगी, लेकिन आपने शायद ही कभी सोचा होगा कि प्याज का रस त्वचा पर लगाने से आपकी स्किन को भी बहुत फायदे हो सकते है। प्याज का रस लगा कर आप अपनी स्किन को घर पर ही डिटॉक्स कर सकती हैं, यानी की त्वचा की सारी गंदगी निकाल कर स्किन को दमका सकती हैं।
 
पार्लर में जाकर किसी भी प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट लेने पर, हमेशा ही साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बना रहता है, लेकिन घर पर ही प्याज का रस स्किन पर लगाने से आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।
 
आइए, जानते हैं कि प्याज का रस आपकी स्किन के लिए कैसे अच्छा है -
 
प्याज का रस में विटामिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसिलिए इसे स्किन पर लगाने से त्वचा की तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं। अब जानते हैं कि कैसे आपको यद प्रयोग करना है - 
 
*प्याज का रस निकालकर अपने चेहरे पर लगाएं*अब हल्के हाथों से मसाज करें
*इसे 15-20 मिनट तक ऐसे ही चेहरे पर लगाकर छोड़ दें
*अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें
*कुछ दिन तक ऐसा नियमित करने पर आपको दिखेगा कि आपकी स्किन दिन पर दिन ग्लो कर रही होगी।