गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how to do Hair Detox at home
Written By

क्या है हेयर डिटॉक्स? जानिए इसे घर पर ही करने का तरीका

क्या है हेयर डिटॉक्स? जानिए इसे घर पर ही करने का तरीका - how to do Hair Detox at home
आपने शायद हेयर डिटॉक्स के बारे में सुना होगा, लेकिन यदि नहीं सुना हैं तो आइए, आपको बताएं कि हेयर डिटॉक्स में क्या किया जाता है। हेयर डिटॉक्स की प्रक्रिया में आपके बालों व सिर में जमी सारी गंदगी को निकाला जाता है। कई बार केवल शैंपू करने से भी आपके सिर की पूरी तरह से साफई नहीं हो पाती है, इसीलिए हेयर डिटॉक्स के माध्यम से सिर को पूरी तरह से गंदगी रहीत किया जाता हैं। यदि आप चाहें तो घर पर भी हेयर डिटॉक्स कर सकते हैं।
 
दरअसल बालों में गंदगी, धूल-मिट्टी, डैंड्रफ होने के कारण बालों के अंदर गंदगी जमा हो जाती है, जिस वजह से बाल कमजोर होने लगते हैं और झड़ने लगते हैं। इन्हें दोबारा मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए बालों की सारी गंदगी को हेयर डिटॉक्स के जरिए बाहर निकालना जरूरी होता है।
 
आइए, जानते हैं घर पर ही हेयर डिटॉक्स यानी कि बालों की सारी गंदगी को साफ करने का तरीका -        
 
* बालों को डिटॉक्स करने के लिए सब्जियों के जूस का इस्तेमाल करें।
 
* इसके लिए आप प्याज, लहसुन या अदरक में से किसी का भी रस लेकर अपने स्कैल्प पर मसाज करें।
 
* मसाज के बाद आपको एक घंटे के लिए बालों में इसे लगाकर छोड़ना है।
 
* अब आप शैंपू कर लें।
 
* ये आपके बालों से गंदगी दूर कर उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है।
 
आप चाहे तो ग्रीन टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों का झड़ना कम करते हैं और बालों को लंबा होने में भी मदद करते हैं। इसके लिए आपको दो टी बैग एक कप पानी में डिप करके रखने होंगे। अब इसे एक घंटे के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद बालों को धो लें।

ये भी पढ़ें
व्यंग्य : रावण से वार्तालाप