क्या आप भी बालों को कलर करती हैं? तो ये टिप्स आपके लिए हैं
कई बार युवक-युवतियां केवल शौक के लिए भी बालों में कलर करवा लेते हैं। वहीं कुछ लोगों के लिए बालों में कलर कराना मजबूरी होता हैं। कई लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं जिसे छिपाने के लिए उन्हें कलर का सहरा लेना पड़ता हैं। यदि आप भी बालों में कलर करते हैं या करवाने वाले हैं, तो यह बातें जरूर जान लें -
1. आप इस गलतफहमी में न रहें कि एक बार कलर करवाने पर वह बालों में कई महीनों तक जस का तस बना रहेगा।
2. कलर करने के कुछ दिनों तक तो आपके बाल बहुत शाइन करेंगे लेकिन हर शैंपू के बाद बालों से कलर हल्का होता जाएगा।
3. यदि आप कलर किए बालों को ठंडे पानी वॉश करेंगी तो कलर जल्दी फीका नहीं पड़ेगा।
4. कलर कराने के बाद जब बाल धोएं, तो गहरे रंग के कपड़े पहनें। इससे गीले बालों से रिसता हुए पानी यदि आपके कपड़े पर लगा भी तो धब्बे कम या नहीं पड़ेंगे।
5. बाल कलर कराने के बाद हो सकता है कि आपको डैंड्रफ, बाल टूटने, झड़ने व दोमुंहे बालों की समस्या हो जाए।
6. बाल कलर करते हुए आप दस्ताने जरूर पहनें वरना यदि आपके हाथों में कलर लग गया तो उससे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्किल होगा।