मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 4 home remedies for blackheads
Written By

अगर चेहरे पर ब्लैकहेड्स होने देना नहीं चाहतीं, तो इन 4 नुस्खों को आजमाएं

अगर चेहरे पर ब्लैकहेड्स होने देना नहीं चाहतीं, तो इन 4 नुस्खों को आजमाएं - 4 home remedies for blackheads
ब्लैकहेड्स यानी कि चेहरे के रोमछिद्र खूल जाना और उनमें गंदगी का जमा हो जाना। यदि इन पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो कई बार ये त्वचा की सबसे निचली सतह तक चले जाते हैं, जिन्हें निकालना आसान नहीं होता और साथ ही ये काले धब्बे के रूप में आपके चेहरे की खूबसूरती कम करते हैं। जिनकी स्किन ऑयली होती है उन्हें आमतौर पर ब्लैकहेड्स नाक और आस-पास के हिस्सों पर होते है। वैसे यह अलग-अलग त्वचा पर भी निर्भर करता है।
 
आइए, आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं जिन्हें यदि आप नियमित घर पर ही आजमाएंगे, तो आप ब्लैक हेड्स की समस्या से निजात पा सकते हैं -
 
1. बेकिंग सोडा
 
एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा गुलाबजल मिला कर पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं। फिर कुछ देर रखें और सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धोलें।
 
2. टूथब्रश
 
एक टूथब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों पर इससे हल्के-हल्के ब्रश करें। नियमीत ऐसा करने से आपको फर्क नजर आएगा।
 
3. शहद और चीनी
 
शहद और चीनी मिलाकर पेस्ट बनाने पर यह नैचुरल स्क्रब बन जाता है। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं और उंगलियों से इसे दो मिनट तक रगड़ें। कुछ मिनट तक इसे लगे रहने दें फिर चेहरे को धोलें।
 
4. एक्टिवेटेड चारकोल
 
चारकोल ब्लैकहेड्स मिटाने में काफि असरदार होता है। 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को अच्छे से पीस लें। अब इसमें 1/4 चम्मच जेलेटिन, एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। अब जो पेस्ट तैयार हुआ है, उसे ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों व आस-पास अच्छी तरह से लगा लें। इस मास्क को 5-10 मिनट तक चेहर पर रखें फिर धोलें।