• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 3 ways of natural hair conditioning
Written By

3 घरेलू नुस्खों से करें अपने बालों की नेचुरल कंडीशनिंग

3 घरेलू नुस्खों से करें अपने बालों की नेचुरल कंडीशनिंग - 3 ways of natural hair conditioning
ये तो आप जानते ही होंगे कि शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर लगाना कितना जरूरी होता है, ऐसा करना आपके बालों का रूखापन खत्म कर उन्हें नरम-मुलायम बना देता है। आइए, हम आपको कुछ ऐसे कंडीशनर के बारे में बताते हैं जिन्हें आप घर में ही आसानी से बना सकते हैं। ये आपके बालों को पोषण देने के साथ ही उनकी नेचुरल कंडीशनिंग भी करेंगे।
 
1 बालों के पोषण के लिए नियमित रूप से बालों की स्कैल्प पर दही लगाएं। दही से बालों की प्राकर्तिक रूप से कंडीशनिंग हो जाती है और रूसी जैसी समस्या भी खत्म हो जाती है।
 
2 अंडा भी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, ये बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है। अंडे में थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं और अच्छे से पेस्ट बनाकर बालों में एक घंटा लगाकर रखें, फिर बालों को धोलें।
 
3 पके केले को अच्छी तरह से मैश करें और उसमें 2 चम्मच नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें। अब इसे 20 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ें फिर बालों को धोलें।
ये भी पढ़ें
भूलकर भी ब्रेकफास्ट करना न भूलें, हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान