सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty tips for getting ready in home wedding
Written By

घर में शादी है और खूबसूरती में किसी से कम नहीं दिखना है, तो पढ़ें 5 टिप्स

घर में शादी है और खूबसूरती में किसी से कम नहीं दिखना है, तो पढ़ें 5 टिप्स - Beauty tips for getting ready in home wedding
कैसी हो आपकी तैयारी जब शादी अपने ही घर के किसी सदस्य की हो? जब शादी आपके ही घर में हो, तो आपके जिम्मे ढेरों काम होते हैं।ऐसे में अक्सर लोग यही सोचते हैं कि पहले सारे काम खत्म कर ले फिर आराम से सोचेंगे कि कैसे तैयार होना है। लेकिन आखिर समय तक भी शादी के काम तो खत्म होने से रहे और जब बात शादी में खूबसूरत दिखने की आती है तो ये केवल एक-दो दिनों का काम नहीं है। इसके लिए आपको पहले से करनी होगी। आइए, हम आपको कुछ विशेष बातें बताते हैं, जिनकी तैयारी पहले से रहने पर आप शादी वाले दिन आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी।
 
1 त्वचा की सफाई - त्वचा की सफाई पर अभी से विशेष ध्यान दें, ताकि आपकी त्वचा गंदगी रहित होकर दमकने के लिए तैयार हो जाए। इसके साथ ही शादी के महीने भर पहले से आप भी क्लीन-अप और फेशि‍यल जरूर करवाएं ताकि शादी वाले दिन त्वचा में प्राकृतिक चमक नजर आए।
 
2 चेहरे और हाथ पैरों पर होने वाले बालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। आइब्रो, अपर लिप्स, वैक्स सही समय पर करवाते रहें ताकि बालों की ग्रोथ अधि‍क न हो।
 
3 त्वचा अगर काली हो गई है या झुलस गई है, तो घरेलू तरीकों से उसे सामान्य बनाएं। आप चाहें तो घर पर ही बेसन में नींबू, हल्दी और टमाटर का रस मिलाकर कालापन कम कर स‍कते हैं। चाहें तो किसी पार्लर पर जाकर डिटेनिंग करवा सकते हैं।
 
4 आंतरिक खूबसूरती के लिए आपको अपने खाने पीने व विशेष ध्यान देना चाहिए। अधि‍क मसाले और तेलयुक्त खाना खाने के बजाए, सादा, उबला हुआ भोजन करना सही होगा। सब्जियों का सूप और जूस का अधिक सेवन करें ताकि त्वचा अंदर से निखरे।
 
5 भरपूर नींद लें ताकि आपकी आंखे स्वस्थ रहें और शरीर में थकान न हों। फटी एड़ि‍यों का सुधारने के लिए भी यही समय है। अगर बालों को कोई नया स्टाइल देना है तो अभी करवा लें ताकि शादी तक वह स्टाइल सेट हो जाए।