गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. nude makeup for 31st party
Written By

क्यों न इस बार न्यू ईयर का सेलिब्रेशन 'न्यूड मेकअप' में तैयार होकर करें

क्यों न इस बार न्यू ईयर का सेलिब्रेशन 'न्यूड मेकअप' में तैयार होकर करें - nude makeup for 31st party
हर साल की तरह इस बार भी नए साल के स्वागत के लिए आप तैयार होकर कहीं तो सेलिब्रेट जरूरी करेंगी। ऐसे में इस बार की पार्टी के लिए आप कौन सा मेकअप करेंगी और किस लुक को अपनाएंगी, अगर अब तक ये तय नहीं किया हैं तो आइए, हम आपको बताते हैं एक ऐसे मेकअप के बारे में जो इस बार ट्रेंड में रहेगा।
 
इन दिनों सभी तरह की अवसरों के लिए ट्रेंड में है 'न्यूड मेकअप', यानी कि कम से कम मेकअप में खूबसूरत दिखना। इसे करते हुए ऐसे शेड्स चुने जाते हैं, जो आपकी स्किन टोन से मिलते हों। पूरे चेहरे पर किसी अन्य रंग का प्रयोग नहीं किया जाता। मेकअप होने के बाद चेहरा एकदम नेचुरल लगता है और नैन-नक्श उभरकर दिखते हैं। आइए, जानते हैं न्यू ईयर की पार्टी के लिए घर पर ही 'न्यूड मेकअप' करने का तरीका -
 
1. चेहरे को धो लें, अब क्लींजर और टोनर लगाएं।
 
2. चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
 
3. मेकअप बेस बनाएं और यह जितना न्यूट्रल होगा आप उतनी ही आप खूबसूरत लगेंगी।
 
4. अपने चेहरे के रंग से एक शेड हल्के रंग का फाउंडेशन इस्तेमाल करें, अब इसे ब्रश से एकसमान कर लें।
 
5. कॉम्पैक्ट पाउडर भी फाउंडेशन के रंग का ही यूज़ करें।
 
6. आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर चेहरे और आस-पास के हिस्सों के दाग-धब्बे को छुपाने के लिए लगाएं।
 
7. अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ हल्का सा ब्लशर लगाएं।
 
8. अब न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाएं। शिमर आईशैडो का प्रयोग न करें, मेट आईशैडो ही लगाएं।
 
9. आईलाइनर, काजल लगाने के बाद ट्रांसपेरेंट मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं।
 
10. आईब्रो पेंसिल या आईब्रो कलर से आईब्रो का शेप दे सकती हैं।
 
11. अपनी स्किन टोन से मिलती हुई लाईट कलर की लिपस्टिक या लिप बॉम लगा लें।
ये भी पढ़ें
माइग्रेन से छुटकारा दिलाएगी यह योग मुद्रा, जानिए 7 फायदे और विधि