हेयर कंडीशनिंग तो सुना होगा, कभी स्किन कंडीशनिंग की है?
जिस तरह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप हेयर कंडीशनिंग करते हैं, उसी तरह से त्वचा को रुखेपन से बचाकर मुलायम बनाने के लिए त्वचा की कंडीशनिंग की जाती है। आइए, जानते हैं ऐसा घरेलू तरीका जिससे आप स्किन कंडीशनिंग करके 5 मिनट में चेहरे पर नैचुरल ग्लो ला सकती हैं।
त्वचा की कंडीशनिंग के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी-
1. कॉफी
2. गुलाबजल
कॉफी पाउडर में गुलाबजल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 5 मिनट तक सूखने दें। जैसे ही यह सूख जाएगा, तब हल्के गीले हाथ से चेहरे की मसाज करें।
अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें और सूती कपड़े या नर्म तौलिए से उसे पोंछ लें और खुद अपनी त्वचा में फर्क देखें। आप पाएंगे कि आपकी त्वचा दमक रही होगी।