शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. sex watching porn two
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अगस्त 2016 (12:11 IST)

'मैं दिन में दो-तीन बार पोर्न देखती थी'

'मैं दिन में दो-तीन बार पोर्न देखती थी' - sex watching porn two
मशहूर साइकोसेक्सुअल मनोविशेषज्ञ एंजेला ग्रेगरी का मानना है कि बड़ी संख्या में युवा मर्द पोर्नोग्राफी देखने लगे हैं, जिसकी वजह से उन्हें सेहत से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने बीबीसी न्यूज़बीट को बताया कि इस वजह से युवाओं में सेक्स से जुड़ी समस्या बढ़ती जा रही है।
इसी मुद्दे पर बेटनी मैक्डोनाल्ड ने बीबीसी न्यूज़बीट कार्यक्रम में बात की। 24 साल की बेटनी मैक्डोनाल्ड कहती हैं, "केवल मर्दों पर ही ऑनलाइन पोर्नोग्राफ़ी का असर नहीं हो रहा है। मुझे भी इसकी आदत हो गई थी और इसकी वजह से शारीरिक संबंध नहीं बना पा रही थी।"
 
वो बताती हैं, "एक संयोग की वजह से मैंने नौ साल की उम्र सबसे पहले पोर्नोग्राफी देखी थी। उसके बाद टीन एज और फिर यूनिवर्सिटी तक मुझे इतनी आदत सी हो गई और मैं एक दिन में दो-तीन बार पोर्नोग्राफी देखने लगी। मुझे इससे अच्छा और कुछ भी नहीं लगता था"।
 
वो कहती हैं, "पोर्नोग्राफ़ी से सेक्स और संबंध बनाने के बारे में नौ साल की उम्र में ही मुझे जानकारी मिल गई थी। इसलिए समझ में नहीं आता था कि किस तरह से पेश आना चाहिए, कैसे दिखना चाहिए।"
 
उनके अनुसार, "मैं कुछ भी समझ में नहीं पाती थी। यह सब बहुत डरावना था। वो कहती हैं कि इसकी वजह से उन्हें स्वस्थ रिश्ते बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
क्या सऊदी अरब फैला रहा है दुनिया भर में कट्टरपंथ?