रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. A wedding of three hearts
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (11:36 IST)

अपनी शादी पर गुज़रे हुए बेटे से 'मिलकर' हैरान रह गई दुल्हन

अपनी शादी पर गुज़रे हुए बेटे से 'मिलकर' हैरान रह गई दुल्हन - A wedding of three hearts
जब मंगेतर केली ने अपनी शादी के बीच बेकी टर्नी को एक विशेष उपहार दिया तो वो इसे देखकर हैरान रह गईं। शुक्रवार को अलास्का में हुए इस शादी समारोह में बेकी का गुज़र चुका बेटा मौजूद नहीं था, लेकिन उसका 'दिल' वहां था।
 
ट्रिट्सन की साल 2015 में 19 साल की कम उम्र में ही मौत हो गई थी। हुआ ये कि केली ने अपनी मंगेतर को एक विशेष उपहार के रूप में उन्हें एक नौजवान जैकब किल्बी से मिलवाया। असल में जैकब किल्बी को बेकी टर्नी के बेटे का दिल प्रत्यारोपित कर लगाया गया था। केली ने बीबीसी को बताया, "मैंने जैकब के साथ इस सरप्राइज़ गिफ़्ट की चार-पांच महीने पहले ही योजना बनाई थी।"
 
स्टेथोस्कोप से सुनी दिल की धड़कन
उन्होंने बताया, "हमने सबको प्रोत्साहित किया कि वो अपना अंग दान करें। इससे लोगों की ज़िंदगियां बचती हैं और ये हमें हमेशा के लिए बदल देता है।"
 
चालीस साल की बेकी ने इस विशेष दिन पर अपने गुज़रे बेटे के दिल की धड़कन सुनी। जैकब के सीने पर स्टेथोस्कोप के सहारे धड़कन सुन रहीं बेकी की तस्वीर को लव एडवंचर्ड ने खींचा और ये वायरल हो गई।
जैकब ने बीबीसी को बताया कि उनका अनुभव 'बहुत काल्पनिक, दिल को छू देने वाला और भावुकता' भरा था। उन्होंने कहा, "लेकिन कुल मिलाकर ये प्यार और दो परिवारों के मिलन का पल था। बेकी और मैं हमेशा संपर्क में रहेंगे। मैं अलास्का इसीलिए आया हूं।" बेकी ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा कि उनकी शादी, उनकी ज़िंदगी का 'सबसे बढ़िया' दिन रहा।
 
सरप्राइज़ देने 4,800 किलोमीटर से आए जैकब
जैकब को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, "सबसे शानदार उपहार...अब तक का सबसे आश्चर्यजनक उपहार। ट्रिट्सन के दिल का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया। यहां आने के लिए शुक्रिया।"
 
शादी समारोह में एक कुर्सी गुज़रे हुए बेटे ट्रिट्सन के लिए खाली रखी गई थी, जिसपर संदेश लिखा था, "मैं तुम्हारी शादी पर स्वर्ग में हूं। मैं क्या करूं? मैं इसके लिए धरती पर आऊंगा। इसलिए मेरे लिए एक सीट सुरक्षित रखना, केवल एक खाली कुर्सी। शायद तुम मुझे देख न पाओ, लेकिन मैं वहां मौजूद रहूंगा।"
 
जैकब इस समारोह में शामिल होने के लिए 4,800 किलोमीटर दूर कैलिफ़ोर्निया से यहां दूल्हे के रिश्तेदार के रूप में आए थे ताकि बेकी को सरप्राइज दिया जा सके।
 
शादी की इस तस्वीर को ऑनलाइन पर काफ़ी साझा किया गया और इसने कई अन्य दाता परिवारों के दिल को छुआ। एक फ़ेसबुक यूज़र ने बेकी को लिखा, "एक परिवार को ज़िंदगी देने के लिए शुक्रिया। मैं एक छोटे बच्चे की मां हूं जिसका दिल प्रत्यारोपित किया जाना है।"
ये भी पढ़ें
मदर टेरेसा की साड़ी पर कॉपीराइट आख़िर क्यों?