• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. यौनकर्मियों के पास क्यों जाते हैं पुरुष?
Written By BBC Hindi

यौनकर्मियों के पास क्यों जाते हैं पुरुष?

-शेरलॉट मैकडोनल्ड

सेक्स
यौनकर्मियों के पास जाने वाले पुरुषों के पास अक्सर ही अपने अपने तर्क होते हैं। कुछ अपने नीरस वैवाहिक जीवन से ऊबे हुए होते हैं तो कुछ एकाकी जीवन की नीरसता से हटने के लिए यौनकर्मियों के पास जाते हैं।

कुछ के लिए सेक्स एक नशे की तरह होता है तो कुछ वैवाहिक ज़िंदगी की जटिलताओं से बचने के लिए ऐसा करते हैं। कुछ ऐसे पुरुष हैं जो सालों से एक ही यौनकर्मी के पास जाना पसंद करते हैं। यौनकर्मियों के पास जाने वाले पुरुषों की एक परम्परागत छवि उभरती है। लेकिन वे इसके लिए क्या तर्क देते हैं?
BBC

फ्रेड और लॉरा पिछले छह वर्ष से एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन फ्रेड लॉरा के साथ समय बिताने और सेक्स के लिए पैसे देते हैं। दोनों के बीच इस बात पर बहस भी होती है कि सेक्स के लिए पैसे देना कहां तक सही है?

नौकरी से रिटायर हो चुके फ्रेड इंटरनेट पर लॉरा से मिले। वे एक दूसरे से इतना घुल मिल गए हैं कि लॉरा कहती हैं, 'मेरे मिलने आने से पहले ही फ्रेड मेरे खाते में पैसा ट्रांसफ़र कर देते हैं।'

फ्रेड दूरदराज़ के एक ग्रामीण इलाक़े में रहते हैं और कई सालों से अपनी मां की देखभाल कर रहे हैं। वो कहते हैं कि उन्हें लोगों से मिलने का बहुत मौक़ा नहीं मिला, इसलिए उन्होंने सेक्स के लिए पैसा चुकाने का फ़ैसला किया।

इसलिए भी जाते हैं यौनकर्मियों के पास...पढ़ें अगले पेज पर....



पत्नी को 'सेक्स' पसंद नहीं : वहीं, रॉबर्ट का सेक्स के लिए पैसा ख़र्च करने का कारण कुछ और ही है। कई साल से शादीशुदा रॉबर्ट कहते हैं, 'मुझे सेक्स बहुत पसंद है और मेरी शादी ऐसी महिला से हुई है जिसे सेक्स तो दूर, गले लगना और चुंबन तक पसंद नहीं है। हालाँकि वह बहुत अच्छी जीवनसाथी हैं।' वो कहते हैं, 'मैं इस विवाह को बनाए रखना चाहता था, इसलिए मेरे सामने एक ही चारा था कि इसके लिए पैसा चुकाया जाए।'
BBC

बहाने कई : अब ग्राहम का बहाना या तर्क सुनिए। वो सेक्स के लिए पैसा चुकाना विवाह को बचाने का तरीक़ा मानते हैं। वो सोचते हैं कि यह रिश्तों की जटिलता से बचने का एक रास्ता हो सकता है। ग्राहम कहते हैं कि यह उन रिश्तों जैसा नहीं है, 'यह वाक़ई रोमांटिक है और यह ऐसा है मानो कुछ ही मिनटों में एक रिश्ते को जी रहे हों।'

ऐसे ही एक शख़्स हैं साइमन। शर्मीले स्वभाव के साइमन के लिए औरतों से मिलना हमेशा से ही मुश्किल काम रहा है। साइमन कहते हैं, 'मुझे सेक्स की तीव्र इच्छा होती है, लेकिन ऐसा मैं सिर्फ़ आनंद के लिए नहीं करता हू्ं, बल्कि अगर मैं कुछ समय के लिए महिला के साथ समय न गुज़ारूं तो मैं शारीरिक रूप से काफ़ी अजीब महसूस करता हूं।' (व्यक्तियों के नामों को बदल दिया गया है)